पंजाब : पुलिस ने नशा तस्कर के घर के बाहर चिपकाया कुर्की का नोटिस, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ने नशा तस्कर के घर के बाहर चिपकाया कुर्की का नोटिस, देखें वीडियो

फिरोजपुर : पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां एक हैरोइन के मामले में जेल में बंद नशा तस्कर के घर के बाहर नोटिस चिपका कर कुर्की की कार्रवाई शुरू की है। पंजाब पुलिस इस तस्कर द्वारा नशा बेचकर 54 लाख 53 हजार की संपत्ति की नीलामी कर, पैसे को सरकारी खजाने में जमा करवाएगी। जिसमें नशा बेचकर बनाया गया यह घर भी शामिल है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अपना रुख सख्त कर लिया है। पुलिस ने अब ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस गांव पोजे के उताड़ में एक नशा तस्कर के घर पहुंची और नशा बेचकर बनाई गई 54 लाख लाख 53 हजार की संपत्ति पर नोटिस लगा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि 'पोजे के उताड़ निवासी ड्रग तस्कर मलूक सिंह के बेटे बूटा सिंह के पास से 2 किलो 60 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। बूटा सिंह जेल में फिलहाल 10 साल की सज़ा काट रहा हैं। ड्रग तस्करों द्वारा नशे की कमाई से बनाई गई संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया के तहत परिवार की 54 लाख 53 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी, जिसमें घर भी शामिल है। इसके चलते परिवार को ये नोटिस दिया गया है। इसे घर के गेट पर भी चिपकाया दिया गया है। डेढ़ किलो हेरोइन की तस्करी के मामले में बूटा सिंह के पिता मलूक सिंह भी नामज़द है।