Punjab: पटवारियों का ऐलान, मांगे नहीं मानी तो चुनाव का करेंगे विरोध, देखें वीडियो

Punjab: पटवारियों का ऐलान, मांगे नहीं मानी तो चुनाव का करेंगे विरोध, देखें वीडियो

लुधियानाः जुलाई में होने वाले उप चुनाव को लेकर पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया है। आज पटवारियों ने एक अहम बैठक करते हुए फैसला लिया है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो जुलाई के पहले हफ्ते में होने वाले चुनाव का वह विरोध करेंगे। इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व अध्यक्ष कानूनगो एवं पटवारी संघ का कहना है कि आज पटवारी यूनियन की हक्की मांगों को लेकर मीटिंग की गई। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटवारी की पोस्टे कम कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान ने 1100 पोस्टे कम करने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सीएम मान ने पहले ऐलान किया था कि विदेशों से आकर लोग नौकरी करेंगे। उनका कहना है कि अगर पंजाब सरकार पोस्ट ही कम कर देगी तो कौन-सा रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा 4716 पोस्टे है। जबकि अब 1100 पोस्ट कम करके 3616 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जबकि उनके मुताबिक पोस्टों में बढ़ौतरी होनी थी जोकि बढ़कर 12 हजार तक पहुंचनी थी।

उन्होंने कहा कि पता नहीं मान सरकार ने किस फार्मूला पर काम करते हुए इसे कम कर दिया। पटवारियों की कमी के कारण काम पेंडिंग पड़े है और लोग परेशान हो रहे है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि 4700 पोस्टे ऐसे ही रहने दे, लोगों का रोजगार ना छीना जाए। उन्होंने कहा कि वह कम पोस्टों के जरिए भी काम कर रहे है। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि अगर उनकी मीटिंग में फैसला ना लिया गया तो जालंधर में 27 जून को मीटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे में एक सप्ताह में ना मानी गई तो चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएंगा।