Punjab दौरे पर PM की रैली को लेकर CM Maan ने किए अहम खुलासे, देखें Video

Punjab दौरे पर PM की रैली को लेकर CM Maan ने किए अहम खुलासे, देखें Video

संगरूरः लोकसभा चुनावों को लेकर आज धूरी पर लोगों को संबोधित करने सीएम भगवंत मान पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाने साधे। पटियाला में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सीएम मान ने अहम खुलासे किए। सीएम मान का कहना है कि पटियाला में उम्मीदवार परनीत कौर के हक में प्रचार करने के लिए पीएम मोदी आए थे। उस दौरान भाजपा ने 400 रुपए में दिहाड़ी पर लोगों को रैली में बुलाया था। सीएम मान ने कहा कि उनकी 400 रुपए दिहाड़ी नहीं दी। मान ने कहा कि दिहाड़ी पर आए लोग रोने लगे और कहने लगे उनको पैसे नहीं दिए गए। वहीं सीएम मान ने कहा दिहाड़ी पर बंदे लेकर जाते है। मान बोले अरविंद खन्ना भाजपा का विधायक रहा है, लेकिन तोड़ नहीं निभाई। मान ने कहा कि पहले राजनीति से संयास ले लिया, अब कहता मैं राजनीति में रहूंगा। सीएम मान ने कहा कि ऐसे नेताओं को फ्री कर देना चाहिए।