Jalandhar: NRI के घर से चोर 900Dollars, 100 Pounds और गहने लेकर हुए फरार

Jalandhar: NRI के घर से चोर 900Dollars, 100 Pounds और गहने लेकर हुए फरार

जालंधर, ENS: चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं गोराया में चोरों ने एनआरआई के घर को निशाना बनाया है। चोरों ने एनआरआई के घर में से डॉलर, पाउंड व सोने के गहने लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना गोराया के अंतर्गत आते गांव कोटली में स्थित एक एनआरआई के घर से चोर 900 डॉलर, 100 पाउंड और सोने के गहने चोरी कर फरार हो गए। चोरी की शिकायत थाना गोराया की पुलिस को दे दी गई है।

मामले की जानकारी पीड़ित जगविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार सहित काफी समय से खेतों में बने मकान में रह रहे हैं। वह रोज की तरह घर के आंगन में सो रहे थे। सुबह जब उठे तो घर की दीवार टूटी हुई थी और कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जब अंदर देखा तों पता चला कि अंदर से दो सोने की चेन, एक लॉकेट, एक सोने का कंगन, दो जोड़ी सोने की बालियां, एक अंगूठी, 3 घड़ियां, 900 डॉलर और 100 पाउंड गायब थे। थाना गोराया की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है।