जिमखाना क्लब ने टर्मिनेट किया कैटरिंग एग्रीमेंट

जिमखाना क्लब ने टर्मिनेट किया कैटरिंग एग्रीमेंट

कैटरर सिक्का ने क्लब पर लगाए पक्षपात के आरोप, कहा सत्ता बदलने पर रचा गया षड़यंत्र


जालंधर (वरुण)। महानगर के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब द्वारा क्लब में चल रही कैटरिंग सर्विस के ठेके को समय से पूर्व भंग किये जाने का मामला सामने आया है। जिमखाना क्लब के सचिव संदीप बहल ने पुष्टि करते हुए कहाकि क्लब की 15 जून को हुई एक्जिक्यूटिव कमेटी मीटिंग में क्लब को कैटरिंग सर्विस दे रही फर्म मैसर्स गीतांजलि फूड एंड बैवरसिज को 27 जुलाई 2022 तक का करार अनुसार नोटिस देकर कांट्रेक्ट को भंग करने का निर्णय लिया है। क्लब ने यह निर्णय एग्रीमेंट की क्लाज सी के अनुसार लिया बताया गया है।

निखिल सिक्का ने इस फैसले को धक्का करार दिया 

उधर, कैटर सर्विस के एमडी निखिल सिक्का ने क्लब के इस निर्णय को धक्का बताते हुए उनका पक्ष न रखने का आरोप लगाया है। सिक्का का कहना है कि उन्होने पिछले अढ़ाई सालों से क्लब में कैटरिंग की अच्छी सर्विस दी है, जिसमें कई वीवीआईपी समारोह भी शामिल हैं। 

परिवर्तन के कारण सेवा से हटाने का रचा गया षड़यंत्रः  सिक्का

सिक्का ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिमखाना क्लब में सत्ता परिवर्तन के कारण उन्हें इस सेवा से हटाने का षड़यंत्र रचा गया है। कैटरिंग सर्विस का करार आखिर समय से पहले भंग क्यों किया गया, इस बात का मुख्य कारण क्या हैं, फिलहाल इससे पर्दा नहीं उठा है।