High Court के फैसले से पहले CM Kejriwal का वजन खिसका

High Court के फैसले से पहले CM Kejriwal का वजन खिसका

नई दिल्ली। आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल का अब तक 8 किलो वजन कम हो गया है। इससे पहले भी केजरीवाल के सेहत को लेकर आप नेताओं सरकार पर कई आरोप लगाये थे। जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गये थे और लोक सभा चुनावों में प्रचार भी किया था। इसी बीच विरोधी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के सेहत को लेकर तंज कसा था।  

राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। वहीं, अब तिहाड़ जेल को ऑर्डर मिलने के बाद उम्मीद की जा जाने लगी थी। केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं। जिसके बाद ईडी की याचिका पर आदेश सुनाने तक अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग करने वाली ईडी की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया। अब ED की याचिका पर 25 जून को HC का आदेश आ सकता है।

गौरतलब, अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान जमानत दे दी थी। जिसमें 21 दिन की जमानत दी गई थी।