जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस ने किए 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस ने किए 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। कमिश्नरेट पुलिस सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने नशीले पदार्थों सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीपी गुरशरन सिंह संधू, डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा, एडसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की देखरेख में सीआईए 1 के प्रभारी अशोक कुमार और उनकी टीम भगत सिंह कालोनी मकसूदां बाईपास पर मौजूद थी। इसी दौरान सर्विस रोड की ओर से एक पैदल आता दिखाई दिया जिसके हाथ में काले रंग का बैग पकड़ा हुआ था। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वो घबरा कर भागने लगा तभी मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने काबू कर लिया। जिसकी पहचान मिन्हाज आलम पुत्र हुसैन मियां वासी झारखंड के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 2 किलो 600 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से नशे की सप्लाई कर रहा है। वह इस माल को जालंधर में सप्लाई देने आया था। 

इसी तरह सीआईए 1 की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रांस्पोर्ट नगर बल्ले बल्ले फार्म के नजदीक एक्टिवा नंबर पीबी 02 ईसी 9570 को रोका गया। जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे। जिनकी पहचान लवजीत सिंह पुत्र लाटी वासी जंडियाला गुरू, विश्वास कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी मोहल्ला जज नगर जिला अमृसर के रूप मे हुई। दोनो आरिपियों की तलाशी दौरान पुलिस को 700 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। दोनो आरोपियों को ऊपर पहले भी नशा तस्करी और संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।