Golden Temple में योगा करने वाली Archana Makwana ने online होकर मांगी माफी

Golden Temple में योगा करने वाली Archana Makwana ने online  होकर मांगी माफी

Golden Temple : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में योग करने वाला लड़की अर्चना मकवाना ने एक वीडियो जारी कर किया। इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़कर मांगी माफी। इस वीडियो में कहा है कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मुझे सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के अंदर के शिष्टाचार के बारे में नहीं पता था। इस वजह से मुझे माफ कर दिय़ा जाए।