जालंधर पहुंचा लंपी स्किन वायरस,  गौशाला में 7 गायों की मौत

जालंधर पहुंचा लंपी स्किन वायरस,  गौशाला में 7 गायों की मौत

जालंधर (वरुण/हर्ष)। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पशुओं में फैले चर्म रोग लंपी स्किन ने जालंधर शहर में भी दस्तक दे दी है। जालंधर शहर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तलाब मंदिर के पास टांडा रोड पर स्थित पिंजरा गौशाला में भी पशु लंपी स्किन नामक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं। गौशाला के प्रबंधकों ने बताया इस बीमारी के कारण गौशाला में पिछले तीन दिनों के भीतर सात गायों की मौत हो गई है।
गौशाला के प्रबंधकों ने पशुओं में लंपी स्किन बीमारी फैलने के बाद आमजन के गौशाला में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब के किसानों और डेयरी मालिकों के मवेशियों के बाद अब मवेशियों में फैली लैकी चर्म रोग शहरों में बने गौशालाओं तक पहुंच गया है।

गौशाला के डॉक्टर ने बताया कि इस बीमारी से गायों की मौत के बाद गौशाला में तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। गौशाला में दान पुन्न करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। सभी गायों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। जिस गाय में भी लंपी स्किन के थोड़े बहुत लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हें अन्य गायों से अलग रखा जा रहा है। उनका इलाज किया जा रहा है।