घर में कुछ ना मिला तो चोरों ने चुराई प्याज की बोरी, देखें CCTV

घर में कुछ ना मिला तो चोरों ने चुराई प्याज की बोरी, देखें CCTV

मोहाली। शहर के फेस नंबर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक घर से चोरों ने प्याज की एक बोरी चुरा ली है। जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। पहले अक्सर सुनने को मिलता था कि चोर रात में चोरी करते हैं, लेकिन अब वे दिन के उजाले में भी चोरी करने से नहीं डरते। वहीं, चोरी करने के लिए एक लड़की के साथ आए दो चोर जब गेट के अंदर घुसे तो उन्हें कोई और सामान नजर नहीं आया और बाहर पड़ी 50 किलो की प्याज की बोरी उठाकर ले गये। जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।