Punjab: दूध देने आए Auto चालक ने खेल रहे बच्चे को मारी टक्कर, लोगों ने की धुनाई, देखें वीडियो

Punjab: दूध देने आए Auto चालक ने खेल रहे बच्चे को मारी टक्कर, लोगों ने की धुनाई, देखें वीडियो

लुधियानाः गगनदीप कॉलोनी भट्टी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार दूध की गाड़ी के नीचे एक बच्चा आ गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा हैकि इस मामले में लोगों ने जमकर ऑटो चालक की धुनाई की। लोगों का आरोप है कि ऑटो चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और गली में खेल रहे बच्चे को वह घसीट कर ले गया। हादसे में बच्चे की बाजू और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटे आई है। मामले की जानकारी देते हुए जसविंदर ने बताया कि मोहल्ले में रोजाना व्यक्ति दूध देने के लिए जाता है।

इस दौरान गली में एक दम बच्चा भाग कर उसके ऑटो के सामने आ गया। इस घटना में बच्चे को चोटें आई है। जसविंदर ने कहाकि बच्चों के परिजनों को भी उनकी देखभाल करनी चाहिए कि घर से एकदम बच्चे भागकर बाहर निकल आते है। जसविंदर ने कहाकि उनका साथी ड्राइवर गलती मान रहा है कि उसके कारण बच्चे को चोट आई है, लेकिन लोगों ने मिलकर ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने कहाकि इस मारपीट में ड्राइवर को गहरी चोटे लग सकती है। जसविंदर ने कहा कि इस घटना में बच्चे के उपचार के लिए ईलाज का खर्चा उठाने के लिए तैयार है।

हालांकि दूसरे पक्ष का कहना है कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस मामले को लेकर जसविंदर ने कहा कि अगर ड्राइवर गाड़ी तेज गति से चलाता है तो गाड़ी पर नंबर लिखा हुआ है वह इस संबंध में सूचित कर सकते है। लेकिन अब घटना के बाद ऐसी बाते होती रहती है। वहीं जसप्रीत ने कहा कि बच्चा खेल रहा था, इस दौरान ऑटो चालक बच्चे को घसीटकर ले गया। जसप्रीत का कहना है कि वह आए दिन तेज गति से ऑटो चलाता है। उनका कहना है कि मोड़ पर कैमरा लगा है कि लेकिन घटना स्थल वाली जगह पर कैमरा नहीं लगा हुआ है। उन्होंने कहाकि इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले बच्चे का ईलाज करवा लें उसके बाद शिकायत दर्ज कर दी जाएगी।