हरियाणा का युवक जाली दस्तावेज पर कर रहा था डाक विभाग में नौकरी

हरियाणा का युवक जाली दस्तावेज पर कर रहा था डाक विभाग में नौकरी
ऊना/ सुशील पंडित : डाक विभाग में जाली दस्तावेज लगा कर हरियाणा के एक युवक पर शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अम्ब में सारंग पाणी निवासी गोकुल नगर होशियारपुर (पंजाब) जोकि निरीक्षक डाक सब-डिविजन अम्व है ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि साहिल पुत्र सुनील कुमार निवासी सिसर खास तहसील मेहम जिला रोहतक हरियाणा ने ग्रामीण डाक सेवक अस्सिस्टेंट ब्रांच मास्टर दिओली में 95% अंको वाले प्रमाण पत्र देकर नौकरी प्राप्त की थी और सत्यापन के दौरान दिए गए प्रमाण पत्र झूठे पाए गए है। जिस पर पुलिस धारा ने 420, 468, 471 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।