Diljit Dosanjh ने पहले प्यार पर तोड़ी चुप्पी, देखें Video

Diljit Dosanjh ने पहले प्यार पर तोड़ी चुप्पी, देखें Video

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ अपनी गायिकी ही नहीं, एक्टिंग से भी लोगों को दीवाना बनाते हैं। वे दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते हैं, जहां उनकी लोकप्रियता देखने लायक होती है। बीते दिनों उनकी शादी को लेकर तमाम तरह की अफवाहें सामने आई थीं। उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में अपने ‘पहले प्यार’ के बारे में बताया।

दिलजीत अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सीक्रेट रखते हैं, जबकि ऐसी अफवाहें हैं कि वे शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। दिलजीत इन अफवाहों से बेपरवाह हैं। जब उनसे उनके पहले प्यार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी होशियारी से अपना ही नाम ले लिया। और बोले, ‘भाई मैं खुद से बेइंतहा प्यार करता हूं। पहला प्यार तो मैं ही हूं अपना।

दिलजीत ने पॉडकास्ट से बातचीत में सेल्फ लव का महत्व समझाया। वे आगे बोले, ‘मैं दूसरों से प्यार करने से पहले खुद से प्यार करने पर यकीन करता हूं। पहले अपनी परवाह करें। अगर आपको सबसे पहले प्यार नहीं मिलेगा, तो आप किसी और को कैसे प्यार दें पाएंगे?’ उन्होंने पुराने और नए जमाने के प्यार पर भी अपनी राय दी।

दिलजीत का मानना है कि बदलते समय के साथ प्यार भी विकसित हुआ है। दिलजीत कहते हैं, ‘पहले दूरदर्शन हमारा एकमात्र चैनल था। अब, बहुत सारे चैनल हैं। इसी तरह, खाने-पीने की प्राथमिकताएं बदल गई हैं।’ जब दिलजीत से पूछा गया कि क्या वह भी अपने पार्टनर के लिए एक चेकलिस्ट में यकीन करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि हमें पहले खुद से प्यार करना चाहिए। जब किसी फ्लाइट में गड़बड़ का एहसास होता है, तब दूसरों के बजाय खुद की मदद करनी होती है। अगर कोई व्यक्ति खुद से प्यार नहीं कर सकता, तो वह किसी और से प्यार या सम्मान नहीं कर सकता।’ दिलजीत की लव लाइफ तब सुर्खियों में आई, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सिंगर की एक पत्नी और बच्चा है। बताया गया कि पंजाबी सिंगर की पत्नी भारतीय मूल की अमेरिकी हैं और उनका एक बेटा भी है।