Punjab: मांगे पूरी न होने को लेकर Union करेगा रोष प्रदर्शन, देंखे Video

Punjab: मांगे पूरी न होने को लेकर Union करेगा रोष प्रदर्शन, देंखे Video

मोगापंजाब स्टेट मनिस्ट्रियल यूनियन पंजाब ने आज एक अहम मीटिंग की। यह पंजाब प्रधान अमरीक सिंह संधू फिरोजपुर की अगुवाई में हुई। जिसमें पंजाब भर की सभी मनिस्ट्रियल स्टाफ  यूनियन के सदस्यों ने शिरकत की। इस मौके सभी मुलाजिमों ने कुछ अहम फैसले भी किए जिसमें मुख्य फैसला पंजाब सरकार की नीतियों को देखते हुए पंजाब के जालंधर में हो रही जिमनी चुनावों में आप को करारी हार दिखाना है वहीं, मुलाजिमों ने कहा की  Punjab सरकार हमारी सारी मांगे मान चुकी है लेकिन हमारे द्वारा पांच बार पत्र लिखे जाने के बावजूद भी कोई लागू नहीं किया गया। जिसको लेकर हम लोगों में रोष है। जिसको लेकर 5 जुलाई को जालंधर में विशाल रोष प्रदर्शन करेंगे।