Punjab: तालाशी दौरान तस्कर ने पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, गिरफ्तार

Punjab: तालाशी दौरान तस्कर ने पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, गिरफ्तार

लुधियानाः खन्ना के माछीवाड़ा साहिब में चलाए जा रहे आपरेशन ईगल-4 के तहत नशा तस्कर ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना के दौरान गनीमत रही कि कांस्टेबल ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। वहीं घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने भाग रहे नशा तस्कर को पीछा करके काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार से तालाशी के दौरान 5 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। आरोपी की पहचान गुरो कालोनी माछीवाड़ा साहिब के रहने वाले रमन कुमार शैरी के तौर पर हुई। सब इंस्पेक्टर तारा राम ने बताया कि पुलिस पार्टी समेत नशों के खिलाफ आपरेशन ईगल-4 के तहत सर्च कर रहे थे।

इस दौरान पुलिस पार्टी टी प्वाइंट रोपड़ रोड नजदीक शक्ति स्कूल मौजूद थी, तभी चरण कंवल चौक की तरफ से आ रही सफेद रंग की सविफ्ट डिजाइर कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान कार चला रहे रमन कुमार शैरी ने रफ्तार तेज कर दी और पुलिस कर्मियों को मारने की नीयत से उनके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में कांस्टेबल मनप्रीत सिंह ने छलांग लगाकर जान बचाई। घटना में उसे चोट भी लगी है। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो शक्ति स्कूल की बैकसाइड गली में कार अचानक बंद हो गई। इस दौरान आरोपी ने कार छोड़ भागने की कोशिश की, लेकिन वहां पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया।

तलाशी लेने पर कार से 5 ग्राम नशीला पाउडर मिला। माछीवाड़ा साहिब एसएचओ भिंदर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि रमन कुमार शैरी के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं। वर्ष 2018 में माछीवाड़ा साहिब में जुआ एक्ट का केस दर्ज है। 2023 में साहनेवाल में नशा तस्करी और 2015 में माछीवाड़ा साहिब में नशा तस्करी का केस दर्ज है। ताजा घटना में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश), 353, 332, 186 (सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना और चोट पहुंचाना) के साथ साथ एनडीपीएस (नशा तस्करी) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।