Punjab: इस इलाके में चली गोलियां, अकाली नेता सहित मां-बेटी की मौ'त

Punjab: इस इलाके में चली गोलियां, अकाली नेता सहित मां-बेटी की मौ'त

बरनाला: शहर की कुलवीर मान राम राज्य कॉलोनी में कोठी नंबर 353 से गोलिया चलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक देर शाम अकाली नेता ने मां और बेटी की गोली मारकर हत्या के साथ पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी। जिसके बाद अकाली नेता ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतकों की पहचान कुलवीर मान, उसकी मां बलवंत कौर और बेटी निमरत कौर के रूप में हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही SSP संदीप मलिक और CIA इंचार्ज बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से रिवाल्वर भी बरामद किया है। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया हैं।  निमरत कौर कुछ समय पहले ही कनाडा से भारत आई थी।  आसपास के रहने वाले लोगों ने गोलीयां  चलने की आवाज सुनी। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

SSP संदीप मलिक ने कहा कि रिवाल्वर  लाइसेंसी था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहिओ चल पाया है। पुलिस जल्द ही इस मिस्ट्री को सुलझा ले गी।