प्रदेश सरकार बल्क ड्रग पार्क का श्रेय लेने का नाटक कर रही: लखवीर लक्खी

प्रदेश सरकार बल्क ड्रग पार्क का श्रेय लेने का नाटक कर रही: लखवीर लक्खी
ऊना/ सुशील पंडित : हरोली भाजपा प्रवक्ता लखबीर लक्खी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट बल्क ड्रग पार्क के प्रशासनिक भवन के भूमिपूजन पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा व स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर को विश्वास में न लेकर इस तरह भूमिपूजन करना प्रदेश सरकार की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे मोदी सरकार ने तीन बल्क ड्रग पार्क दिए है जिनमे से एक प्रदेश के हरोली विधानसभा को दिया गया है जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और केंद्र सरकार ने पैसा भी जारी किया है परंतु प्रदेश सरकार जन प्रतिनिधियों को भूमिपूजन में आमंत्रित न कर इस बल्क ड्रग पार्क का श्रेय लेने का नाटक कर रही है जबकि सभी को पता है कि पिछली जयराम सरकार में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से यह बल्क ड्रग पार्क प्रदेश के लिए मोदी सरकार ने स्वीकृत किया था।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियो को भी चेताते हुए कहा कि वह सुखु सरकार का चालीसा पढ़ने से बाज आये अन्यथा प्रोटोकाल को तोड़ने के चक्कर मे रगड़े जायेगे उन्होंने कहा कि प्रशसनिक अधिकारी सरकार के एजेंट बनकर काम न करें क्योंकि सरकारें आती जाती रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को सस्ती राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र के साथ समन्वय बनाकर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर को इस कार्यक्रम में बुलाना चाहये था ताकि इस प्रोजेक्ट को ओर रफ्तार मिल सके परंतु मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने छोटा दिल दिखाकर अपने नाम के फट्टे लगाने में दिलचस्पी दिखाई है।

उन्होंने कहा कि जब इस बल्क ड्रग पार्क की स्थापना को लेकर भाजपा की पूर्व जयराम सरकार जोर लगा रही थी उस समय कांग्रेस के नेता इसके विरोध में केस करवा रहे थे और आज वही नेता अपना नाम को फट्टों पर देखने को आतुर है। उन्होंने कहा कि जनता इसके बहकावे में नही आएगी और जनता जानती है कि यह बल्क ड्रग वर्क सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर जल्द प्रशासनिक अधिकारियो से बात की जयेगी ओर अगर नौवत पड़ी तो इनके दफ्तरों का घेराव भी किया जाएगा क्योंकि यह अधिकारी नेताओ की कठपुतली बनकर कार्य कर रहे है और जनता को धोखा देने के प्रयास कर रहे गई जोकि कतई सहन नही होगा।