Punjab: करोड़ों का फंड जारी होने के बावजूद भी नहीं हुआ विकास, ग्रामीण परेशान, देखें वीडियो

Punjab: करोड़ों का फंड जारी होने के बावजूद भी नहीं हुआ विकास, ग्रामीण परेशान, देखें वीडियो

तरनतारनः जिले तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के गांव चक्क बहाबन के लोग गांव का विकास न होने से परेशान है। लोगों का कहना है गांव में गलियों और नालियों का बुरा हाल है। पंचायत की ओर से छप्पड़ की जमीन को ठेके पर दे दी गई है और खेल स्टेडियम के लिए छोड़ी जगह भी ठेकेदार को दी गई है। गांव में साफ पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, बस स्टैंड नहीं है, गांव का जंगघर टूटने की कगार पर है। उन्होंने बताया कि विकास के लिए करीब 1 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिसमें से 10 हजार रुपए भी खर्च नहीं किए गए हैं। 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पंचायती जमीन 29 एकड़ है। जिससे 6 से 7 लाख रुपए बोली का आता है। जो विकास कार्य पर खर्च किया जा सकता है, पर पैसा कहां जा रहा है इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को गांव का दौरा कर जायजा लेने की अपील की और विकास कार्य करवाने की मांग रखी।

इस संबंधी डीडीपीओ तरनतारन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक वल्टोहा के बीडीओ से गांव चक्क बहाबन का रिकॉर्ड मंगवाया है और मामले की गहनता से जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।