Punjab: चोरी करने आए चोरों ने सोए हुए व्यक्ति का किया कत्ल 

Punjab: चोरी करने आए चोरों ने सोए हुए व्यक्ति का किया कत्ल 

होशियारपुरः थाना माहिलपुर के अधीन गांव गोंदपुर में अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चोर घर से नगदी व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। मृतक की पहचान रशपाल सिंह पुत्र राम आसरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मेजर सिंह, पुलिस प्रमुख बलजिंदर सिंह मल्ली और इंस्पेक्टर गुरप्रीत भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव को गोंदपुर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रशपाल की बहन विदेश से आई थी और उसका सारा सामान रशपाल सिंह के घर पर ही पड़ा हुआ था।

सुबह जब उनकी पड़ोसन ममता और प्रीति रशपाल से चाय और रोटी के लिए पूछने आईं तो घर का मुख्य गेट खुला था और घर के सभी दरवाजे खुले थे। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने गांव के सरपंच जोगिंदर सिंह को बताया और उन्होंने थाना माहिलपुर पुलिस को सूचित किया। मृतक की बहन सुखविंदर कौर ने कहा कि वह एक सप्ताह पहले विदेश से आए थे और वह अपने परिवार सहित हिमाचल में एक धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गए थे और उसका भाई रशपाल सिंह घर पर अकेला था। इस दौरान उनके जाने के बाद वारदात को अंजाम देने आए चोरों ने उसके भाई को बुरी तरह पीटा और उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गये। इस संबंध में होशियारपुर के डीएसपीडी शिव दर्शन सिंह संधू ने बताया कि उन्हें पता चला कि गांव गोंदपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और घर में चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिंगरप्रिंट और डॉग स्कॉट टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।