Punjab: PCR Office के सामने से Forex Exchange की दुकान से नगदी लेकर चोर फरार 

Punjab: PCR Office के सामने से Forex Exchange की दुकान से नगदी लेकर चोर फरार 

दुकानें बंद करके दुकानदारों ने पुलिस को सौंपा मांग पत्र

तरनतारनः जिले में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन चोर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की घटनाओं से आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। लेकिन मांग पत्र सौंपने के एक दिन बाद ही चोरों ने शहर की दो अन्य दुकानों को निशाना बना लिया। पहली घटना में ट्रैफिक पुलिस और पुलिस ने कंट्रोल रूम के ठीक सामने स्थित फॉरेक्स एक्सचेंज की दुकान का चोरों ने शटर तोड़ दिया और 10 हजार रुपये की नगदी ले गये।

दूसरी घटना जंडियाला चौक के पास एक प्रिंस टाइल एंड ऑरेंज स्टोर की दुकान पर हुई। जहां से चोर सेनेटरी का सामान और 7 हजार रुपये की नगदी ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि चोर पूरी तरह सतर्क हैं और पुलिस सुस्त दिख रही है। बोहड़ी चौक में वेस्टर्न यूनियन (मनी चेंजर) की दुकान चलाने वाले कुलजिंदर सिंह ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके घर चले गए।

रात को दो नकाबपोशों ने दुकान का शटर तोड़कर 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये। कुलजिंदर सिंह ने कहा कि बोहड़ी चौक पर दिन-रात पुलिस चौकी लगी हुई है। जबकि उनकी दुकान के ठीक सामने ट्रैफिक पुलिस का हेड ऑफिस है। इसके अलावा शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शहर के सभी दुकानदारों ने एक दिन पहले ही आधे दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रखीं। जिसके बाद डीएसपी और थानेदार ने चोरों को 15 दिन तक पकड़ने की चेतावनी दी, लेकिन एक दिन बाद ही शहर में फिर से चोरियां होने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि हालात यह हो गए है कि अब दुकानदारों को अपनी सुरक्षा खुद रखनी चाहिए। जंडियाला चौक जहां हर वक्त पीसीआर और रोड सेफ्टी फोर्स के जवान तैनात रहते हैं। लेकिन चोर वहां प्रिंस टाइल एंड ऑरेंज स्टोर दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस गये। जहां से चोरों ने 7 हजार रुपये नगदी और 45 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान मालिक अमरजीत सिंह व उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।