Jalandhar: उप चुनाव से पहले Congress को झटका, पूर्व पार्षद ने दिया इस्तीफा

Jalandhar: उप चुनाव से पहले Congress को झटका, पूर्व पार्षद ने दिया इस्तीफा

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर जोड़तोड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व पार्षद ओंकार राजीव टिक्का ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। कांग्रेस पूर्व पार्षद ने अपना इस्तीफ़ा सोशल मीडिया पर डालकर पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि टिक्का के नज़दीकी रिश्तेदार आप पार्टी में है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है इस्तीफ़े के बाद वह भी आप पार्टी का दामन थाम सकते है। बता दें कि सीएम भगवंत मान सहित आप पार्टी के दिग्गज नेता जालंधर में बैठे हुए है। वहीं आप पार्टी इस सीट में जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। दूसरी ओर शीतल अंगुराल भी वेस्ट हलके में दोबारा जीत हासिल करने के लगातार लोगों के मिल रहे है।