ऊना-अम्ब रोड पर त्यूडी में ट्रक क्लीनर को कार ने मारी टक्कर, मौत

ऊना-अम्ब रोड पर त्यूडी में ट्रक क्लीनर को कार ने मारी टक्कर, मौत
ऊना/ सुशील पंडित : ऊना-अम्ब नैशनल हाइवे पर गांव त्यूड़ी में सड़क पार कर रहे ट्रक क्लीनर की कार की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जगजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी रामपुरा तहसील फूल जिला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ट्रक चालक बग्गा सिंह निवासी रामपुरा तहसील फूल जिला बठिंडा पंजाब ने बताया कि उसने अपना ट्रक बीती शाम गांव त्यूड़ी में सीमैंट उतारने के लिए खड़ा किया था।

ट्रक खाली होने के बाद उस का क्लीनर जगजीत सिंह सड़क पार दूसरी तरफ लगे नल पर हाथ-मुंह धोने चला गया।जब जगजीत सिंह हाथ-मुंह धोकर वापिस सड़क पार कर रहा था तो इसी दौरान ऊना की तरफ से एक आई एक सफेद रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर मारने के उपरान्त कार चालक अम्ब की तरफ गाड़ी भगा ले गया। हादसे के बाद जगजीत को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।