Punjab : हमलावरों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, देखें Video

Punjab : हमलावरों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, देखें Video

अमृतसर: हुसैनपुरा इलाके में देर रात कुछ युवकों द्वारा एक घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जिससे घर को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना की पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। पीड़ित परिवार ने मीडिया को बताया कि वे हुसैनपुरा इलाके के रहने वाले हैं और उनके बेटे का मोबाइल फोन शोरूम है। 

उसका पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके कारण दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। लेकिन देर रात दूसरे पक्ष के कुछ युवक हथियार सहित घर पर आए तोड़फोड़ की। जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी गई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इस मौके पर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। जब पुलिस अधिकारी से बार-बार कहने पर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ हुई है, हमें शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।