Punjab: नगर निगम के कर्मचारी की संदिग्ध हालत में डंप से मिली लाश

Punjab: नगर निगम के कर्मचारी की संदिग्ध हालत में डंप से मिली लाश

पटियाला : नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी रवि प्रकाश ने निगम के डंप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनको पता था कि वह थोड़ा बहुत नशा करता था, लेकिन फिर भी वह फंदा लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता है। इसलिए मामले की जांच करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। मौके पर पहुंचे लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और परिवार के बयान लेकर आगे की कारवाई की। 

मृतक की बहन व जीजा दीपक कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह वह घर से काम पर गया था। उसके कुछ ही समय बाद उनको फोन के जरिए सूचना मिली कि उसके भाई की तबीतय बिगड़ गई है। जब वह डंप पर पहुंचे तो पता लगा कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। तब तक वहां पर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस के आने तक उनको शव के पास नही जाने दिया।

 परिवार का यह भी कहना है कि मृतक का किसी से लेनदेन नहीं था और न ही किसी तरह की व्यक्ति के साथ रंजिश थी। वह कुंवारा था और तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना स्थल पर थाना लाहौरी गेट के एसएचओ इंस्पेक्टर शिवराज सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस थाने में करीब 12 बजे इस हादसे की सूचना आई थी। 

जिसके बाद वह मौके पर आए और देखा कि मृतक फंदे पर झूल रहा है। शव को नीचे उतार लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा।