महिलाओं के लिए वरदान हैं ये योजना, करें आवेदन

महिलाओं के लिए वरदान हैं ये योजना, करें आवेदन

सहरसाः महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए बिहार सरकार कई योजनाएं चल रही है, जिसमें 18 से 35 साल की लड़कियों के लिए बिहार सरकार के द्वारा ब्यूटी थेरेपिस्ट, मोबाइल फोन हार्डवेयर मरम्मत टेक्नीशियन, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन के साथ-साथ सिलाई मशीन ऑपरेटर के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ कई सुविधाएं भी दी जा रही है, जिसका लाभ 18 से 35 साल के बीच की महिलाएं ले सकती हैं। 

दरअसल, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास निगम बिहार अंतर्गत निम्न ट्रैंडो द्वारा प्रशिक्षण और रोजगार दिया जा रहा है। वहीं 3 महीने के इस कोर्स में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने और खाने की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है। अगर इसका लाभ कोई महिला लेना चाहती है तो सहरसा जिला मुख्यालय के बेगहा रोड वार्ड नंबर 10 स्थित सेंटर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। कोर्स की अवधि समाप्त होने के बाद नौकरी की भी गारंटी दी जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जिसमें आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और चार फोटो की जरूरत पड़ती है।

संस्थान के अधिकारी शुभम कुमार बताते हैं कि सरकार की ये खास योजना है। कैसे महिला आत्मनिर्भर बने इसके लिए सरकार काम कर रही है। वहीं इस संस्थान में महिलाओं के लिए सिलाई मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास होनी चाहिए, ब्यूटी थेरेपिस्ट में दसवीं पास होनी चाहिए, मोबाइल फोन हार्डवेयर मरम्मत टेक्नीशियन में दसवीं पास होनी चाहिए और सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन में भी दसवीं पास होनी चाहिए।