पंजाबः Park में लगी आग, 200 पौधे जलकर राख, देखें वीडियो

पंजाबः Park में लगी आग, 200 पौधे जलकर राख, देखें वीडियो

गुरदासपुरः जिले के गांव बुलेवाल के प्रकृति प्रेमी और एनआरआई युवा साब बुलेवाल ने 10 साल की कड़ी मेहनत से गांव में विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए और गांव में अलग-अलग पार्क बनाए जो गांव को चार चांद लगा रहे थे। वहीं कुछ लोग प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते। एसा गांव बुलेवाल में सामने आया जहां पार्क में आग लगने से कई पौधे जलकर राख हो गए। ग्रामीण वासियों का कहना है कि इस पार्क में करीब 200 फलों के पौधे थे, जिनमें लीची, अनार, सेब, अमरूद, एवोकैडो जैसे कई महंगे पौधे थे, जिनमें फल लगे थे, आग लगने से वे सभी पौधे जल गए हैं।

वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसी की शरारत है, जबकि पहले भी इसी तरह की घटना घट चुकी है और इस आग से जहां हरियावल को नुकसान हुआ है, वहीं पक्षियों और कीड़ों का भी काफी नुकसान हुआ है, और साब बुल्लेवाल की सालों की मेहनत पर पानी फिर गया।