Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रवनीत बिट्टू का बड़ा बयान, देखें Video

Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रवनीत बिट्टू का बड़ा बयान, देखें Video

लुधियाना: केंद्रीय रेल एवं प्रोसेसिंग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार लुधियाना पहुंचे बिट्टू ने सर्किट हाउस में कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यदि अमृतपाल मुख्य धारा में वापस लौटना चाहते हैं, तो उन्हें उनके माता-पिता से मुलाकात करने में कोई परेशानी नहीं है। इससे पहले पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। 

इसी तरह देश की अलग-अलग जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई को लेकर भी उन्होंने सकारात्मक रवैया जाहिर किया। हालांकि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मामले में बिट्टू पर अपने पक्ष से पलटने संबंधी लगाए आरोपों पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

इससे पहले उन्होंने आगामी नगर निगम चुनाव के दौरान लुधियाना में पार्टी की भारी जीत का दावा किया। इसके अलावा, बिट्टू ने रेलवे की ओर से पंजाब में चलाए जा रहे अलग-अलग प्रोजेक्टस के बारे में भी जानकारी दी। खास तौर पर उन्होंने मोहाली-राजपुरा-पटियाला रेल लिंक को लेकर जमीन एक्वायर करने हेतु मुख्यमंत्री से बात करने का दावा किया।