प्रेमिका के लिए नहीं बिछाया कालीन तो बदले में रख दिए नोटों के बंडल, देखें वीडियो

प्रेमिका के लिए नहीं बिछाया कालीन तो बदले में रख दिए नोटों के बंडल, देखें वीडियो

कोई एक-एक पैसे का मोहताज होता है, तो कुछ लोगों के पास उड़ाने के लिए अरबों-खरबों की दौलत होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अरबपति शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को न सिर्फ हेलिकॉप्टर से बुलाता है, बल्कि उसे उतारने के लिए रेड कार्पेट की जगह नोटों की गड्डियां रखता है। इतने सारे पैसों को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएं, लेकिन महिला उन रुपयों पर किसी महारानी की तरह इतराती हुई चल रही है।

इस शख्स का नाम सर्गेई कोसेंको है, जो इंस्टाग्राम पर मिस्टर थैंक यू के नाम से वीडियोज शेयर करता है। हाल ही में उसने अपना और अपनी गर्लफ्रेंड का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी गर्लफ्रेंड लाल हेलिकॉप्टर से जब नीचे उतरती है, तो खुद को किसी महारानी से कम नहीं समझती। सर्गेई अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे हेलिकॉप्टर से उतारते हैं, फिर हाथ पकड़कर वो नोटों के बंडल पर आगे चलती जाती है। सर्गेई ने वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘तुम्हें पता है मुझे क्या सबसे मजेदार लगता है? वो यह कि मैं तुम्हें पैसे से भी ज़्यादा प्यार करता हूं.’