मारपीट का शिकार स्पेनिश जोड़े से मिले मंत्री कुलदीप धालीवाल, देखे वीडियो

मारपीट का शिकार स्पेनिश जोड़े से मिले मंत्री कुलदीप धालीवाल, देखे वीडियो

अमृतसर : हिमाचल के खजियार में पिछले दिनी मारपीट का शिकार हुए एक स्पेनिश जोड़े से एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर के एक निजी अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार से बातचीत करते इलाज समेत हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले को गंभीरता से लेने की मांग करेंगे। 

बता दें कि कुछ दिन पहले यह स्पेनिश जोड़ा हिमाचल प्रदेश के खजियार घूमने गया था, वहां पार्किंग ठेकेदार ने बहसबाजी करते अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की थी। इस दौरान जोड़ा गंभीर घायल हो गया था।