Punjab: नशे की भेंट चढ़ा एक और युवक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, देखें Video

Punjab: नशे की भेंट चढ़ा एक और युवक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, देखें Video

तरनतारनः जिला तरनतारन के विधानसभा हलका पट्टी के साबरा में एक और युवक नशे की भेंट चढ़ गया है। 26 वर्षीय मनप्रीत सिंह ने जैसे ही नशे का इंजेक्शन लगाया उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मनप्रीत सिंह के पिता ने कहा कि गांव में नशा सरेआम बिक रहा है। लोग लाइनों में लगकर नशा खरीदते है। जिस कारण रविवार रात नशे के चलते उसके बेटे की भी मौत हो गई। पिता ने बताया कि उसके बेटे के साथ नशा करने वाले एक युवक को फिलहार पुलिस ने हिरासत में लिया है, अब देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। 

दूसरी तरफ मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही गांव में नशा बेचने वालों को चेतावनी दी थी, बावजूद इसके आज भी सरेआम नशा बिक रहा है। वहीं मृतक की मां ने रोते हुए बताया कि बेटा नशा जरूर करता था, लेकिन वह इंजेक्शन भी लगाता था इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने सरकार से गुहार लगाते कहा कि नशे के खात्में के लिए कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और का बेटा नशे की भेंट ना चढ़े।