Punjab: 4 बहनों के इकलौते भाई की नशे की Overdose से मौत, देखें वीडियो

Punjab: 4 बहनों के इकलौते भाई की नशे की Overdose से मौत, देखें वीडियो

मौत का कारण हार्ट अटैक बताने पर परिजनों ने किया हंगामा

मोगाः मोगा के साथ लगते गांव बोहना से एक नौजवान की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक नौजवान की पहचान वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है और वह चार बहनों का इकलौता भाई था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं अस्पताल में नौजवान की मौत का कारण हार्ट अटैक बताने पर परिवार वालों ने हंगामा किया। 

मृतक वरिंदर सिंह (गोलू ) के रिश्तेदार गुरनाम सिंह और गांव वासी इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि सरपंच का बेटे उनके बेटे को बोहना चौक से बिठाकर मोटर पर ले गया, जहां उसे नशे का टीका लगाया है, जिससे उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस वाले मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे है। उनके बेटे की बाजू पर इंजेक्शन का निशान भी है।

इस संबंधी एएसआई शर्मा ने बताया कि वरिंदर कुमार उर्फ गोलू वासी गांव बोहना और उसका साथी मोटर पर नशा कर रहे थे। इस दौरान वरिंदर गोलू की मौत हो गई है। वही, एएसआई शर्मा से जब हंगामे संबंधी पूछा तो उन्होंने बात को टालते कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।