Punjab: जेल में कैदी की मौत, हवालातियों ने की जमकर नारेबाजी, CRPF व सुरक्षा कर्मचारी तैनात

Punjab: जेल में कैदी की मौत, हवालातियों ने की जमकर नारेबाजी, CRPF व सुरक्षा कर्मचारी तैनात

लुधियाना: ताजपुर रोड की सैट्रल जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत होने के बाद भड़के जेल के कैदीयों /हवालातियों ने एकत्रित होकर जेल प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की। सूत्रों का कहना है कि देर रात जेल की एक बैरक में एक कैदी की तबीयत खराब हो गई थी। आरोप है कि मैडिकल सुविधा न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। सूत्रों मुताबिक मरने वाले हवालाती का नाम खड़ग सिंह है। खड़ग सिंह नवां शहर के गांव सुदा माजरा का रहने वाला है। 

आरोप है कि मैडिकल सुविधा न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। खड़ग सिंह पर मुकदमा नंबर 34,थाना राहों नवां शहर में IPC 302 के तहत मामला दर्ज था।जिसके बाद आज सुबह उक्त कैदी की मौत का समाचार सुनते ही अन्य कैदी भड़क उठे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। आरोप है कि मैडिकल सुविधा न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। खड़ग सिंह पर मुकदमा नंबर 34,थाना राहों नवां शहर में IPC 302 के तहत मामला दर्ज था। स्थिति को देखते हुए मौके पर सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। जेल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर प्रशासन के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।