बद्दी महिला थाने में महिला प्रभारी रखने की उठाई मांग

बद्दी महिला थाने में महिला प्रभारी रखने की उठाई मांग
बीबीएन के उद्योगो में कामगारों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

भारतीय मजदूर संघ की बद्दी में हुई जिला इकाई की बैठक

बद्दी/ सचिन बैंसल : भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की बैठक  महिला थाने में महिला प्रभारी तैतान करने की मांग की है।बैठक अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष हृदय राम शर्मा ने कहा कि बद्दी मे जो महिला पुलिस थाना बनाया गया है उस थाने का प्रभारी भी महिला ही होनी चाहिए। महिलाओं की कई बाते ऐसी होती हैं जो पुरुष प्रभारी के सामने महिला नहीं बोल पाती भारतीय मजदूर संघ सरकार से मांग करता है कि महिला पुलिस थाना मे महिला पुलिस ही थाना प्रभारी होनी चाहिए। 

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बद्दी में बहुत से उद्योग कामगारों को न्यूनतम वेतन पूरा नहीं दे रहे हैं अगर इसकी शिकायत श्रम विभाग को दे तो श्रम विभाग भी उन कारखानों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करता। श्रम कानून भी सख्ती से लागू होने चाहिए। बैठक में प्रस्ताव पारित करके  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,  मुख्य सचिव,  पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक बद्दी को भेज दी है। 

जिला अध्यक्ष  हृदय राम शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल,जिला सचिव व प्रदेश सचिव राजू भारद्वाज, जिला कार्यकारी अध्यक्ष  रणजीत ठाकुर,उपाध्यक्ष  गोपाल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष खेमराज विक्की, जिला संगठन सचिव अश्वनी कुमार, चनण सिंह, प्रिया दर्शन, आशा वर्कर की जिला सचिव दया ठाकुर, सीमा ठाकुर, जिला सदस्य पूजा रानी के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।