Punjab: BSF जवानों ने Pakistan से भेजा ड्रोन और पिस्टल की बरामद

Punjab: BSF जवानों ने Pakistan से भेजा ड्रोन और पिस्टल की बरामद

फिरोजुपरः पंजाब के फिरोजपुर जिले में सरहद पार से नशे के साथ-साथ लगातार हथियारों की तस्करी भी बढ़ रही है। ऐसी ही एक तस्करी को समय रहते बीएसएफ के जवानों ने नाकाम बना दिया। चेकिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन को बरामद करने के साथ ही एक पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है। 

जानकारी अनुसार बीएसएफ की ओर से गुप्त सूचना पर बीओपी लक्खा सिंह वाला के एरिया में शनिवार दोपहर सर्च ऑपरेशन चलाया और ऑपरेशन के दौरान एक किसान के खेतों में से 9 एमएमका एक पिस्तौल और छोटा पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ। जिसे लेकर बीएसएफ की ओर से पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल और ड्रोन खेतों में से कैसे पहुंचा।