पंजाबः दर्दनाक हादसा, घर की छत गिरने से चाचा-भतीजी की मौ'त

पंजाबः दर्दनाक हादसा, घर की छत गिरने से चाचा-भतीजी की मौ'त

लुधियानाः कस्बा दोराहा में जर्जर हुए क्वार्टर में दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, घर की छत्त गिरने से परिवार के 5 लोग मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में चाचा-भतीजी की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की पहचान नरेश (23) और इसकी भतीजी राधिका के रूप में हुई है। मरने वाले राधिका के पिता दिनेश लाडोवाल में करीब 6 महीने से काम करने के कारण अलग रह रहा है। जानकारी अनुसार चाचा-भतीजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। छत्त गिरने के बाद आस-पास के लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों को क्वार्टर से बाहर निकाला।

फिलहाल तीन लोगों को खन्ना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। घायलों में विक्की, गोली और जिप्सी (मां) शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में शोक है। इलाके के लोग बताते है कि क्वाटरों की जर्जर हालत को लेकर कई बार वेहड़े में रहने वाले लोग मकान मालिक से शिकायत कर चुके थे लेकिन किसी ने कमरों की हालत पर ध्यान नहीं दिया। देर रात पूरा परिवार खाना खाकर सोया। अचानक से तड़कसार कमरे में धमाका हुआ। कमरे से चीख-पुकार सुन लोग एकत्र हो गए।

लोगों की मदद से परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला। मृतक नरेश और राधिका के सिर पर लेंटर गिरने के बाद दोनों ने तुरंत मौके पर दम तोड़ दिया। घायलों को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया। उनकी हालत स्थिर होने के बाद तुरंत सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया। सुबह पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस घायलों के ठीक होने के इंतजार में है। बाकी परिवार के सदस्यों के बयान लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी।