पंजाबः कांग्रेसी नेता मंड का घर छावनी में तबदील

पंजाबः कांग्रेसी नेता मंड का घर छावनी में तबदील

लुधियाना: कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड को लगातार गैंगस्टरों के नाम से धमकियां मिल रही है। पिछले 8 दिन से मंड को नजरबंद किया है। गैंगस्टरों के नाम से मिल रही धमकियों को देखते हुए मंड की सुरक्षा में और बढ़ौतरी कर दी गई है। दरअसल, अब आशंका जताई जा रही है कि मंड एवं उनके बेटे को गैंगस्टरों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है। इसलिए मंड की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा की गई है।

आसपास डिजिटल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और घर की दीवारों पर भी कांच के टुकड़े लगा दिए गए हैं, ताकि कोई दीवार फांद कर अंदर न आ सके। दरअसल, गुरसिमरन सिंह मंड के घर के बाहर गली में चारों तरफ रेत की बोरियां लगाकर बंकर बनाए गए हैं। घर के बाहर पुलिस मुलाजिम हथियारों से लैस हैं। इसके साथ-साथ अब पुलिस की तरफ से पीसीआर की कैमरे वाली वैन भी खड़ी कर दी गई है।

गली तो पहले ही सील कर रखी है। वहां रहने वाले लोगों का भी पूरा ब्यौरा पुलिस ने अपने पास नोट कर रखा है। पुलिस की तरफ से अब उनके बेटे को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी भी रोजाना चैकिंग के लिए आते हैं और बाहर सुरक्षा में तैनात मुलाजिमों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं।