PM मोदी और राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

PM मोदी और राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों से जवाब मांगा गया है। चुनाव प्रचार के दौरान दिए जा रहे बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांग लिया। दोनों पार्टी अध्यक्षों को 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे जवाब दाखिल करना है। आरोप हैं कि दोनों नेता अपने भाषणों में धर्म, जाति, समुदायों और भाषा को लेकर बयानबाजी कर रह हैं। इससे देश में नफरत और हिंसा का माहौल बन सकता है। इसलिए एक शिकायत को गंभीरता से लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के तहत राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कार्रवाई की है। PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिकायत दी थी, क्योंकि पार्टी उनके मंगलसूत्र वाले बयान से नाराज है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो का गलत प्रचार करने से नाराज है। वहीं राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिकायत की है, क्योंकि पार्टी राहुल गांधी द्वारा लगातार भाजपा पर उठाए जा रहे सवालों और दिए जा रहे बयानों से नाराज है। दोनों शिकायतों पर संज्ञान लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है, जबकि आचार संहिता लागू करते समय चुनाव आयोग ने शब्दों के सही इस्तेमाल की हिदायत दी थी।