पंजाबः अकाली दल का एक ओर दिग्गज नेता भाजपा में हो सकता है शामिल

पंजाबः अकाली दल का एक ओर दिग्गज नेता भाजपा में हो सकता है शामिल

लुधियानाः भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में 400 का आंकड़ा पार करने के लिए लगातार विपक्ष को झटके दे रही है और विपक्ष के नेताओं को पार्टी में शामिल करके उनकी चिंता बढ़ा रही है। सूत्रों के मुताबिक अकाली दल का दिग्गज नेता काका सूद पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकता है। बता देंकि 7 महीने पहले काका सूद के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड हुई थी। इनकम टेक्स ने होटल डील के किसी मामले में काका के घर रेड की थी।

वहीं करीब ढ़ाई वर्ष पहले शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना से उम्मीदवार काका सूद को घोषित कर दिया था, उस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए काका ने कहा था कि उन्होंने खुद ही सुखबीर सिंह बादल से कहा है कि स्वाथ्य ठीक न रहने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकते। सूत्रों के अनुसार इस बार वह पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते है और भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का समर्थन कर सकते है।