Punjab : गेट गिरने से व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

Punjab : गेट गिरने से व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

लुधियाना : जिले से एक वीडियो सामने आया है। तेज-आंधी के कारण एक व्यक्ति के ऊपर लोहा का भारी भरकम गेट गिर गया। गेट के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।  हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री मालिक ने गेट को फिर से वैल्डिंग करवाया। फैक्ट्री का गेट किस तरह से गिरा यह जांच का विषय बना हुआ है।

 जानकारी मुताबिक घटना थाना मेहरबान के इलाका लड्डू कालोनी की है। फैक्ट्री RV फैब्रिक में E-रिक्शा चालक रोहित रोजाना माल लेने के लिए आता था। वह माल लेकर फैक्ट्री से बाहर निकल ही रहा था कि अचानक लोहे का गेट खुलकर उसके ऊपर गिर गया। उसने गेट से खुद का बचाव करने की काफी कोशिश की लेकिन वजन अधिक होने के कारण गेट उसके ऊपर गिर गया।

खून से लथपथ रोहित को जब तक डाक्टरों के पास लेकर जाते उसने दम तोड़ दिया। रोहित के 3 बेटे है।  इस मामले में थाना मेहरबान के ASI गुरजीत सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी पुलिस चैक कर रही है। फिलहाल अभी IPC धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है