पंजाबः चलती कार को लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, देखें वीडियो

पंजाबः चलती कार को लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, देखें वीडियो

बठिंडाः शहर की विराट कालोनी से चलती कार को आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा की विराट कालोनी के निवासी कपिल अपने पिरवार के साथ मंदिर में पूजा करते घर वापिस लोट रहे थे। जब वह रेलवे कालोनी के पास पहुंचे तो अचानक कार में स्पार्किंग होने से आग लग गई। कार दे धुआं निकलता देख परिवार के लोग तुरंत कार से नीचे उतर गए ओर देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में लिया । गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह के जानी नुक्सान नहीं हुआ। 

कार में लगी आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल कर घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही रेलवे कालोनी के लोगों ने अपने घरों से पानी डालकर भी आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।