Punjab: Sanjay Nagar में हमलावारों ने घरों पर किया हमला, गाड़ियों के तोड़े शीशे, देखें Video 

Punjab: Sanjay Nagar में हमलावारों ने घरों पर किया हमला, गाड़ियों के तोड़े शीशे, देखें Video 

बठिंडाः संजय नगर में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां 20 से 25 हमलावारों ने तेजधार हथियार और कापे से खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संजय नगर गली नंबर 18 में रहने वाले लोगों ने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन युवकों ने हमारी गली में आकर घरों पर हमला किया और गली में खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए।

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। लोगों ने पुलिस से अपील की है कि सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।