अम्बोटाः दो लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज

अम्बोटाः दो लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित : गगरेट के अम्बोटा गांव में 19 जून को हुए मारपीट मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गगरेट थाने में भेजी एक शिकायत में अम्बोटा गांव निवासी सलीम बीबी पत्नी नूर दीन ने दावा किया है कि 19 जून की दोपहर अम्ब के बणे दी हट्टी गांव निवासी पुष्पा रानी पत्नी सुरेश कुमार और जितेंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार उसके घर में घुस आए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। सलीम बीबी ने पुष्पा और जितेंद्र पर मारपीट के आरोप भी लगाए हैं। गगरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।