Jalandhar: पार्षद सहित कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, चन्नी का आरोप, जल्द गिर जाएंगी आप सरकार , देखें वीडियो

Jalandhar: पार्षद सहित कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, चन्नी का आरोप, जल्द गिर जाएंगी आप सरकार , देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस सासंद चन्नी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहाकि आज पूर्व पार्षद लखबीर बाजवा सहित कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं से पार्टी इस सीट से जीत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं सीएम भगवंत मान के जालंधर में घर लेने को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने घर नहीं लिया, 15 दिन के लिए कोठी किराये पर ली है, जिसके बाद उन्होंने वापिस चले जाना। चन्नी ने कहा कि अगर सीएम मान सही में जालंधर में घर लेकर रह लें तो उससे सभी को फायदा होगा। चन्नी ने कहा कि थोड़े दिनों में सरकार टूटने वाली है। उन्होंने कहा कि बड़ी गिनती में विधायक इकट्ठे होकर सीएम मान के खिलाफ खड़े हो रहे है।

उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में पानी का बुरा हाल है। इलाकों में गंदा पानी आने से लोग परेशान है। जिसको लेकर मशीने लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आप सरकार को भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अकाली दल के दो फाड़ को लेकर कहा कि यह उनका अपना मसला है। वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सासंद पहले छोड़कर चला गया था, जिसके बाद अब विधायक पार्टी छोड़कर चला गया, जिसके बाद आज उपचुनाव करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जहां लाहौर कामयाब नहीं वहां पिछौड़ भी कामयाब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन दल बदलूओं को लोग सबक सिखाएंगे। वहीं सुरिंदर कौर पर स्मार्ट सिटी घोटाले और डंप को लेकर चन्नी ने कहा कि ना तो पार्षद वहां से डंप को हटवा सकती है। उन्होंने कहा कि वह एक ईमानदार नेत्री है।