Punjab: नहर में गिरी कार, 2 की मौत 4 घायल 

Punjab: नहर में गिरी कार, 2 की मौत 4 घायल 

3 दिन पहले ही मृतक की हुई थी शादी

पठानकोटः काठवाला पुल पर देर रात दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां ओवरटेक करते समय कार नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का 3 दिन पहले ही शादी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कार ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि परिवारिक समागम से सभी घर वापिस जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।