Punjab: Toll Plaza को लेकर किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो 

Punjab: Toll Plaza को लेकर किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो 

लुधियानाः सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पर पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे है। दरअसल, टोल के किराये में बढ़ोतरी को लेकर किसान विरोध कर रहे है। लाडोवाल टोल पर बैठे किसानों किसानों ने आज ऐलान किया है कि 30 तारीख को लाडोवाल टोल प्लाजा पर ताला लगाने के बाद इसे पंजाब के बाकी टोल पर ले जाया जाएगा। इस मामले को लेकर किसान नेता ने कहा कि टोल प्लाजे पर बड़े स्तर पर गुंडागर्दी हो रही है। किसान नेता ने कहा कि शुरुआती दौर में सोमा कंपनी को ठेका दिया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसडीएम के साथ एनएच 1 के कर्मी आए और उन्होंने ठेके की तय सीमा के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने कहा कि सोमा कंपनी के पास शुरुआती दौर में जब प्रोजेक्ट दिया गया था तो उस समय यह कहा गया था कि वह वह यहां पर सड़क बना दे तो उसमें कुछ सालों के लिए टोल टैक्स इकट्ठा कर लें। उन्होंने कहा कि सोमा कंपनी अपना टोल टैक्स इकट्ठा करके काफी समय से चली गई है। किसान नेता ने कहाकि यह टोल पंजाब के हवाले अब कर देना चाहिए। इस दौरान किसान नेता ने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि बाहर से कंपनियां आकर पैसे ले रही है, तो ऐसे में पंजाब सरकार क्यों नहीं इस टोल को चला लेती। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र से बात करके इस रोड को अपने कब्जे लें और इसे खुद चलाएं। उन्होंने कहा कि उसके बाद 100 रुपए टोल टैक्स लगा दिए और रिपेयर कर दी जाए।

पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि विपक्ष पर तो आप पार्टी निशाने साधते हुए कहती थी कि वह केंद्र के साथ मिले हुए है। अब वह खुद क्यों नहीं टोल को अपने कब्जे में ले लेती। किसान नेता ने कहा कि 20 सालों से अगर यहां से टोल टैक्स लिया है तो फिर जो सरहंद, दोराहा, लाडोवाल, सतलुज, ब्यास सहित अन्य पुल कंपलीट क्यों नहीं करवाए गए। इसी के साथ सर्विस रोड़ तैयार होना था, जोकि नहीं हुआ।

किसान नेता का आरोप है कि अब वह टोल प्लाजा को दोबारा नहीं चलने दिया जाएंगा, जब तक सर्विस रोड कलीयर नहीं हो जाता। किसान नेता ने कहा कि उसके बाद ही पर्ची काटी जाएगी। इस मामले को लेकर केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि जो रोड कंपलीट नहीं है वहां पर पर्ची नहीं काटी जाएगी। केंद्रिय मंत्री के इस बयान के बाद किसान नेता ने कहा कि केंद्रिय मंत्री एक बार पंजाब का दौरा करें और रोड की चैकिंग करें। उन्होंने कहा कि खाली बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर के सभी टोल को बंद कर देना चाहिए, सिर्फ बाहर के चार टोल चलने दिए जाने चाहिए।