Punjab : बारिश का पानी भरने से घर में उतरा करंट, मौत, देखें वीडियो

Punjab : बारिश का पानी भरने से घर में उतरा करंट, मौत, देखें वीडियो

लुधियाना: शहर से एक महिला की करंट लगने से मौत होने की खबर सामने आई है। जहां इलाका हरिकरतार कालोनी की रहने वाली महिला बताई जा रही है। आज सुबह हुई तेज बारिश के कारण गलियों में जलभराव हो गया था। जिससे हरिकरतार कालोनी की गली में काफी पानी भर गया। महिला मीनू मल्होत्रा रसोई में खाना बना रही थी कि अचानक उसके घर में जलभराव हो गया।

फ्रिज, इनवर्टर और पानी वाली मोटर बरसात के पानी में डूब गए। जिससे घर में करंट उतर गया। उसके बाद रसोई में खाना बना रही महिला को करंट लग गया। परिवार के सदस्यों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत बिजली का मेन स्विच आफ किया। वहीं,  महिला को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृतक करार दे दिया। महिला का शव सीएमसी अस्पताल में रखवाया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी सूचित कर दिया है।