Jalandhar पहुंचे Sunil Jakhar ने कांग्रेस और आप पर कसे तंज, देखें Live

Jalandhar पहुंचे Sunil Jakhar ने कांग्रेस और आप पर कसे तंज, देखें Live

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर आज जालंधर भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ पहुंचे। जहां उन्होंने जालंधर में सीएम भगवंत मान के घर लिए जाने पर आप पार्टी पर निशाने साधा। उन्होंने कहा कि खुद को आम आदमी पार्टी कहने वाले सीएम भगंवत मान शीश महल में रहने के लिए पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव को लेकर उन्हें जालंधर में डेरा लगा लिया है। जाखड़ ने कहा कि अब उप चुनाव को लेकर वह नई 10 गारंटियां लेकर आए है। जाखड़ ने कहा कि पिछली गांरटियों के बारे में क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर अब क्यों कहा जा रहा है कि वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन पहले क्योंं नहीं कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सीएम सहित कई नेताओं पर सीएम भगवंत मान ने नौकरियां देने के कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह भ्रष्टों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जाखड़ ने कहा कि अब क्यों नहीं उन पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि वह सीएम मान से पूछना चाहते है कि क्या वह उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या फिर उनके साथ कोई सौदेबाजी की जाएंगी। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में आप-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है, लेकिन दिल्ली में इक्टठी दिखाई दे रही है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। जाखड़ ने कहा कि शीतल अंगुराल के लोग अगर उन्हें विधायक बनाते है तो भगवंत मान सीएम मान नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम मान से 13 -0 सीट वाले बयान पर 10 सीटे कहां गई उसके बारे में केजरीवाल जेल से बाहर आकर पूछेंगे। 

केजरीवाल की इस जवाबदेही को लेकर ही आप पार्टी ने पंजाब पुलिस पर इल्जाम लगाए है, जिसके चलते 10 हजार पुलिस कर्मियों के तबादलें ड्रग के चलते कर दिए गए। जिसके बाद अफसरों पर गाज गिरानी शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि आप पार्टी अब एक दूसरे पर इल्जाम फिरोशी गिरा रही है। उन्होंने कहा कि वहीं काम आज अकाली दल में हो रहा है। जाखड़ ने कहा कि 2 फाड़ हुआ अकाली दल अब भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहा है।

जाखड़ ने कहा कि अकाली दल के साथ उनका गठबंधन 1995 में जो हुआ था वह राजनीति समझौता नहीं था, वह पंजाब की अमन शांति को कायम रखने के लिए समझौता हुआ था। उन्होंने कहा संगरूर के जो नतीजे सामने आए थे वह चिंता का विषय थे। जाखड़ ने कहा कि खडूर साहिब या फरीदकोट के जो नतीजे सामने आए वह अकाली दल के लिए संकेत है। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट के लोगों को इस चुनाव में जवाब देने का मौका है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अमन शांति और भाईचारे में सांझ बनाए रखने में विश्वास रखते है। उन्होंने कहा कि अमन शांति और आपसी भाईचारे को लेकर पंजाब के लोगों को भाजपा के साथ इस उपचुनाव में खड़ा होना पड़ेगा।