Jalandhar: Bank Manager के घर से लाखों की नकदी और गहने लेकर चोर फरार, केस दर्ज

Jalandhar: Bank Manager के घर से लाखों की नकदी और गहने लेकर चोर फरार, केस दर्ज

एक महीने बाद बैंक मैनेजर की पत्नी ने जाना था कनाडा चोरी के कारण करना पड़ा कैंसल

जालंधर, ENS: माडल टाउन में चोर बैंक मैनेजर के घर से लाखों की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। चोरी का पता बैक मैनेजर तब चला जब पैसे रखने के लिए अलमारी का ताला खोला तो उसमें गहने नगदी गायब थी। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना छह पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। माडल टाउन के रहने वाले महिंदर पाल ने बताया कि वह पीएनबी बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात है। 

वह पत्नी दिन के समय काम पर रहते हैं और घर पर अकेली बुजुर्ग मां मां रहती है। उसने बताया कि कुछ दिन उसने अलमारी में पैसे रखने के लिए ताला खोला तो अलमारी में रखे 22 हजार रूपये नगदी, 700 कनैडियन डालर और लाखों के गहने नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने खुद जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चला तो शिकायत थाना छह की पुलिस को दी और चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। 

बैंक मैनेजर ने बताया कि बड़े बुजुर्गों के गहने उसे परिवार ने दिए थे और एक एक रूपया जोड़कर उन्होंने पैसों को इकट्ठा किया था। उन्होंने कहा कि चोर पैसे ले जाते कोई दुख नही होना वह दोबारा जोड़ लेता लेकिन कई सालों से बुजुर्गों की जमां पूंजी से बने गहनों की आखिरी निशानी न लेकर जाते। जांच अधिकारी एएसआइ कुलविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पीड़ित के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है। चोरी किस दिन हुई इस बात का परिवार को पता नहीं था, जिसके चलते वह सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रहे हैं और उन्हें खंगाल कर जल्द ही चोरों को पकड़ लेंगे।