Punjab: City Line Bus की चपेट मे आए दो युवक, एक की मौत, देखे Video

Punjab: City Line Bus की चपेट मे आए दो युवक, एक की मौत, देखे Video

मोहाली: सेक्टर 56 में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत होने की खबर है। मृतक सुखविंदर सिंह (27)  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक रात 3 बजे वह प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त को छोड़ने सेक्टर 56 जा रहा था।  

इस दौरान city line company की बस ने एक्टिवा पर सवार सुखविंदर और उसके दोस्त को कुचल दिया। मृतक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक  बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 27 जून को मृतक युवक का जन्मदिन भी था। 

एस.ए.एस नगर के फेस 1 थाना की पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमोर्टेम के लिए सिविल हस्पताल में रखवा दिया है।