Punjab : SGPC सदस्य ग्रेवाल ने yoga girl Archana पर लगाए गंभीर आरोप, देखें Video

Punjab : SGPC सदस्य ग्रेवाल ने yoga girl Archana पर लगाए गंभीर आरोप, देखें Video

अमृतसर। गोल्डन टैम्पल के अंदर फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना द्वारा 21 जून को योगा किये जाने को लेकर वायरल की फोटो पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद आज योगा गर्ल अर्चना मकवानन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि शिरोमणि कमेटी उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस नहीं लेगी और वह और उनकी टीम शिरोमणि कमेटी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। शिरोमणि गुरचरण सिंह ग्रेवाल के पदाधिकारी के शिरोमणि गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि दरबार साहिब आस्था का केंद्र है। 

अर्चना मकवाना के साथ विवाद के बारे में बात करते हुए एसजीपीसी सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि हमारा कोई व्यक्तिगत नहीं है। अर्चना के साथ विवाद मकवाना की ओर से की जा रही टिप्पणियों से साफ है कि अर्चना ने यह गलती जानबूझकर की है और एसजीपीसी से बात कर सकती हैं। लेकिन जिस तरह से वह लगातार सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं, उससे साफ है कि यह सब अर्चना मकवान ने जानबूझकर किया है।